सहायक प्रोग्रामर,लेखापाल,डाटाएंट्री आपरेटर एवं सहायक ग्रेड -03 के पदों के लिए आवेदन ,कहां और कैसे आवेदन करें देखे पूरी जानकारी ,ASSISTANT PROGRAMMER,ACCOUNTANT,DATA ENTRY OPERATOR,ASSISTANT GRADE-03 POST VACANCY

जिला पंचायत कोरिया बैकुंठपुर (छग) में विभिन्न पदों पर आवेदन कैसे करें 


रोजगार की तलाश कर रहे योग्यता धारी युवाओं के लिए बाहर अच्छा और सुनहरा मौका है रोजगार पाने के लिए क्योकि  जिला पंचायत कोरिया बैकुंठपुर (छग) द्वारा  महात्मा गाँधी नरेगा  योजना के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। जिसका नोटिफिकेशन भी दिनांक 19 जून 2019 को जारी कर दिया गया है। 
जिला पंचायत द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है उनका विवरण नीचे दिया जा रहा है। 


पदों का विवरण 
👉सहायक प्रोग्रामर 
👉लेखापाल
👉डाटाइंट्री आपरेटर 
👉सहायक ग्रेड -03 
आवेदन तिथि –उक्त पदों के लिए आवेदन दिनांक 03.07.2019 तक भेजे जा  सकते है। इस तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 
वेतन 
👉सहायक प्रोग्रामर –24765 /-
👉डाटाइंट्री आपरेटर –16445 /-
👉लेखापाल –16445 /-
👉सहायक ग्रेड -03 –12675 /-
सहायक प्रोग्रामर👉 कम्प्यूटर साइंस /आई टी विषय में बी ई /बी टेक या एम् सी ए /एम् सी एम् /एम् एस सी (कंप्यूटर साइंस)/आई टी। 
डाटा एंट्री आपरेटर👉 मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12 वीं (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण  एवं एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में डाटा एंट्री गति 8000 KEY डिप्रेशन प्रति घंटा। 
लेखापाल 👉बी काम उत्तीर्ण (कम से कम द्वितीय श्रेणी)
सहायक ग्रेड -03👉 मान्यता  प्राप्त शिक्षा मंडल से 12 वीं (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण  एवं एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में डाटा एंट्री गति 5000 KEY डिप्रेशन प्रति घंटा। 
चयन प्रक्रिया -जिला पंचायत द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। आपको नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है। उसमे क्लिक करके देख सकते है। 


आवेदन कहां  और कैसे करें 
उक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है। आप अपना आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट या स्वयं कार्यालयीन समय 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। 
सम्पूर्ण जानकारी और नियम -शर्तों  के लिए आप नीचे दिए नोटिफिकेशन लिंक में जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 👉इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फार्म कैसे भरें यहाँ देखें
सभी प्रकार के नौकरी और आवेदन के लिए  विजित करें 👉www.onlinebharo.com


अन्य महत्वपूर्ण लिंक यहाँ देखें 

👉ऑनलाइन वेतन चेक करने के लिए क्लिक करें

👉बिलासपुर युनिवेर्सिटी रिजल्ट के लिए क्लिक करें


1 thought on “सहायक प्रोग्रामर,लेखापाल,डाटाएंट्री आपरेटर एवं सहायक ग्रेड -03 के पदों के लिए आवेदन ,कहां और कैसे आवेदन करें देखे पूरी जानकारी ,ASSISTANT PROGRAMMER,ACCOUNTANT,DATA ENTRY OPERATOR,ASSISTANT GRADE-03 POST VACANCY”

Leave a Comment