PAT/PVPT के प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की तिथि 30 मई 2019 तक बढ़ी ,यहाँ से करें प्रवेश पत्र डाऊनलोड

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 30 मई 2019 गुरुवार को बी.एस.सी कृषि आनर्स /बी. एस. सी. उद्यानिकी आनर्स एवं पशुपालन में डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एनीमल हसबैंड्री )- PAT /PVPT  हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूर्वान्ह 10.00 से 1.15 बजे तक किया जायेगा।

इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 22 मई से अपलोड कर दिया गया था एवं दिनांक 22 05.2019  से 28.05.2019 को रात्रि 11:59 बजे तक अभ्यर्थी  को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी थी लेकिन आज दिनांक तक लगभग 12 हजार अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाऊनलोड नहीं किये है। अतः अभ्यर्थियों के हिट को ध्यान में रखते हुए प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की तिथि में वृद्धि कर दी गयी है। अब अभ्यर्थी परीक्षा  दिवस तक प्रवेशपत्र डाऊनलोड कर सकते है। 

यहाँ से करें PAT/PVPT प्रवेश पत्र डाऊनलोड ⇨ Click Here


संबधित अन्य लिंक ⇨Click Here

इस प्रकार के अन्य जानकारी के लिए विजिट करें Onlinebharo.com  

Leave a Comment